रूस की स्कूल में दहशत का माहौल, गोलीबारी करते हुए घुसा एक छात्र, स्टूडेंट्स ने खिड़की से कूद बचाई जान, आठ की मौत

By: Ankur Mon, 20 Sept 2021 4:38:49

रूस की स्कूल में दहशत का माहौल, गोलीबारी करते हुए घुसा एक छात्र, स्टूडेंट्स ने खिड़की से कूद बचाई जान, आठ की मौत

रूस के पर्म शहर में सोमवार को तब हडकंप मच गया जब शहर की एक यूनिवर्सिटी का छात्र कैंपस में गोलीबारी करते हुए घुसा और आठ लोगों की जान ले ली और करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। अपनी जान बचाने के लिए स्टूडेंट्स दूसरी मंजिल से खिड़की से भी नीचे कूद गए। इसमें कुछ छात्र गिरकर घायल भी हुए हैं। इस घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं जिसमें से एक में छात्र काले कपड़े-हेलमेट पहने बंदूक के साथ कैंपस में घूमते देखा जा सकता है।

पुलिस का कहना है कि यह हमलावर खुद भी यूनिवर्सिटी का छात्र था। उसने यूनिवर्सिटी में घुसने के दौरान पहले एक गार्ड को गोली मारी और फिर कैंपस में अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। बाद में पुलिस ने उसे धर दबोचा। घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि जब लोगों ने गोली की आवाज सुनी, तो कुछ ने तो खुद को क्लासरूम में बंद कर लिया लेकिन कुछ और लोग जल्दबाजी में खिड़कियों से छलांग लगाकर भागने लगे। इसमें भी कुछ छात्र-छात्राओं को चोट आई।

रूस में यह किसी शिक्षण संस्थान में इस साल गोलीबारी की दूसरी बड़ी घटना है। इस साल मई में भी रूस के कजान शहर में एक 19 साल के युवक ने अपने पुराने स्कूल में घुसकर जबरदस्त फायरिंग की थी। इस घटना में 23 लोगों की जान गई थी।

ये भी पढ़े :

# मुंहासों के निशान कम कर रहे आपकी सुन्दरता, छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 10 होममेड फेस पैक

# रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में छात्र ने ही साथियों पर दागीं ताबड़तोड़ गोलियां, 8 की मौत; लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

# हाई ब्लड प्रेशर सेहत के लिए खतरनाक, इन ड्रिंक की मदद से करे इसे कंट्रोल

# प्रेग्नेंसी को लेकर दीपिका ने दिया यह जवाब, सारा कर रहीं कश्मीर की सैर, इस दिन रिलीज होगी ‘रश्मी रॉकेट’

# कृष्णा को फिर याद आए ‘मामा’, शिल्पा ने किया शमिता का स्वागत, थलापति विजय ने माता-पिता के खिलाफ…

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com